हापुड़, दिसम्बर 9 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ककौड़ी के पास में सोमवार देर रात एक युवक पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला करते हुए उस पर कांच की बोतलें बरसा दी। इस हमले में युवक मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल युवक को परिजन ने मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित के परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी शौकिंद्र ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने दस बजे उनका भाई बॉबी अपने खेत से किसी काम से गांव ककौड़ी जा रहा था। जैसे ही वह ककौड़ी के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौच शुरू कर दी। गाली-गलौच का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मार...