अलीगढ़, जुलाई 28 -- अतरौली। अपने खेतों पर बाइक से जा रहे किसान को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, किसानी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आई पुलिस उसे अतरौली अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के गांव मढ़ौली निवासी 50 वर्षीय राम बाबू पुत्र बालकिशन अपनी बाइक से खेत की ओर जा रहा था। तभी एक होटल के बराबर अलीगढ़ की ओर से आते एक वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने रामबाबू को अतरौली सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...