लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही निवासी धर्म पर आरोप लगाए हैं। तहरीर में कहा गया है कि किशोरी गुरुवार की शाम करीब 6 बजे जानवरों के लिए चारा लेने खेत की तरफ गई थी। इस दौरान आरोपी ने उसे अकेला देखकर जबरन पकड़ लिया। मां के अनुसार आरोपी ने लड़की का मुंह दबाकर उसे गन्ने के खेत में घसीट लिया और उसके साथ दुराचार किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घर पहुंचकर रोते हुए पूरी घटना अपनी मां को बताई। परिजनों ने बताया कि भागते समय आरोपी ने लड़की को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लि...