पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पूरनपुर। खेत पर चारा काटने गए एक ग्रामीण को पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की नीयत से ग्रामीण पर फायर किया गया। जिसमें वह बाल बाल बच गया। किसी तरह ग्रामीण जान बचाकर मौके से भागा। आरोपियों ने उसकी बाइक में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई के रहने वाले रजनीश कुमार की गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। मंगलवार की शाम रजनीश कुमार खेत पर बाइक से चारा काटने गए थे। इस दौरान वहां चार लोग बाइक और स्कूटी से पहुंच गए। उन्होंने गाली गलौज करते हुए पुरानी रंजिश के चलते रजनीश कुमार के साथ मारपीट की। आरोप है चारों ने जान से मारने की नीयत से रजनीश पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गए। आरोपियों ने खेत पर खड़...