शामली, नवम्बर 20 -- बाबरी क्षेत्र में एक युवक के साथ खेत में पर पांच लोगो द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। गुरुवार को फतेह सिंह पुत्र नानक निवासी रघुनाथपुर द्वारा थाना बाबरी पर तहरीर देते हुए बताया गया कि उसका पुत्र रामवीर बुधवार क़ी शाम को करीब पांच बजे अपने खेत पर गया था,जहां पर उनका एक दो बीघा का खेत अरवी का खेत है, उक्त खेत पर भोला पुत्र लक्ष्मी चंद द्वारा चला दिया गया, जिसको मेरे पुत्र रामवीर द्वारा ट्रेक्टर चलाने को रोका गया,तभी खेत पर मौजूद अरुण पुत्र प्रेम, भोला पुत्र लक्ष्मी चंद, रोहताश पुत्र कालू राम, व चंद्र पुत्र नानक, शंकर पुत्र बुधराम जो पहले ही अपने हाथों में लिए लाठी डंडों व फावड़े से मेरे पुत्र रामवीर को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों व फावड़े से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित द्वारा थाना बाबरी पर प...