शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सेहरामऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां मोबाइल फोन पर बातचीत करने को लेकर भाई ने अपनी ही बहन की निर्मम हत्या कर दी गई। ग्रामीणों की मानें तो गोभी काटने के लिए उसे खेत पर बुलाया और जान ले ली गई। इटौरा गांव के मजरा गोटिया में सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्रामीणों ने खेत में एक युवती का खून से लथपथ शव देखा। जानकारी फैलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। मृतका की पहचान गांव के मदनपाल की 22 वर्षीय बेटी मैना देवी के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि मैना के भाई शेरू ने उसे खेत पर गोभी तोड़ने के लिए बुलाया था। जब मैना खेत में काम करने लगी तभी शेरू ने मौके का फायदा उठाकर गोभी काटने वाले हंसिये से उसके पीछे से गर्दन पर वार कर दिया। अचानक...