एटा, फरवरी 17 -- बालक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस खुद ही उलझ रही है। चर्चा है कि खेत पर बालक ने कोई गलत काम देख लिया होगा, जिससे आरोपी ने गलत कार्य छिपाने के लिए घटना को अंजाम दिया होगा। दूसरी तरफ चर्चा है कि खेत में घुसने पर किसी ने घटना को अंजाम दिया हो। दोनों ही पहलुओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सोमवार को भी पुलिस गांव में मौजूद रही और ग्रामीणों से जानकारी की हैं। थाना अवागढ़ के गांव नगला भिखारी निवासी केशव (12) पुत्र बबलू शनिवार शाम को खेत पर मटर की फसल की रखवाली करने गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। तलाश के दौरान बालक का शव मिर्च के खेत में पड़ा मिला। मासूम की गला दबाकर हत्या की गई थी। शरीर पर भी चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही थी बालक की कहीं और हत्या की गई है और शव को मिर्च के खेत में फेंका गया है। मृतक के परि...