लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- कोतवाली क्षेत्र के चिंतापुरवा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर गन्ने की बधाई करने गए 35 वर्षीय उत्तम पुत्र परवन, की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परवन का बेटा उत्तम खेत में एक नाली से दूसरी नाली में जाने के लिए तालाब की तरफ से निकला कि वह फिसल गया, वह बाहर नहीं निकल सका। काफी देर तक न लौटने पर ग्रामीणों को शक हुआ और तलाश करने पर उन्हें पानी से बाहर निकाला गया, मगर तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...