आगरा, जुलाई 8 -- कोतवाली इलाके के गांव नसरतपुर में मंगलवार दोपहर को बच्चों के साथ पानी भरे खेत में खेल रही एक बालिका की डूबने से मौत हो गई। बालिका खेल खेलते खेत किनारे हुए गड्ढे में अधिक पानी की ओर जाकर फंस गई। जानकारी पर दौड़ कर पहुंचे परिजन बालिका को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां बालिका ने दम तोड़ दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवाया है। गांव नसरतपुर निवासी बलवंत की 12 वर्षीय पुत्री राधिका मंगलवार की दोपहर को पड़ोस के बच्चों के साथ खेत पर खेल रही थी। जहां खेल रही थी, वहां एक ईंट भट्टा भी है, खेत के किनारे पर ही गड्ढे में भी पानी भरा हुआ था। खेलते खेलते बालिका गड्ढे की ओर चली गई और उसके पानी में फंस गई। उसने निकलने की कोशिश में हाथ पैर फेंकें तो इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह दौड़ कर बालिका के पास ...