आगरा, जून 8 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहर्रा गांव में सैनिक व उसके पिता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ नामजद व अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में खेत में नीव लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद तमंचा की बटों, लाठी डंडों से हमला करने का आरोप है। शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लोहर्रा निवासी सुशील कुमार पुत्र सुरेंद्र चौहान ने बताया है कि वह भारतीय थल सेना में है। अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गंगेश्वर कालोनी में निजी मकान में रहता है। गांव में उनके पिता खेत में नींव लगा रहे हैं, इसका विरोध गांव के ही लोग कर रहे हैं। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे वह अपने पिता के साथ खेत पर पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए बैठे रमेश, रतन, प्रदीप उर्फ भूरे, कुलदीप, राकेश, सर्वेश, विनय कुमार, सुषमा, राकेश व अन्य...