बदायूं, अगस्त 12 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। खेत पर गए युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उसावां थाना क्षेत्र के रिठिया गांव का है। यहां के रहने वाले सर्वेश 20 वर्ष पुत्र महेंद्र कल अपने खेत पर गए थे। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे, तो परिवार के लोगों ने खोजबीन की। खोज के दौरान सर्वेश बेहोशी की हालत में खेत पर ही पड़े मिले। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सर्वेश की मौत के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। सर्वेश के भाई मुकेश ने बताया कि उनका भाई कल सुबह खेत प...