लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 22 -- खेत पर काम करने गए चाचा-भतीजे की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अचानक हुई चाचा भतीजे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पलिया के गांव अतरिया बड़ागांव निवासी 35 वर्षीय सरताज खां पुत्र अशरफ अली खां अपने 15 वर्षीय भतीजे राजा खां पुत्र खलील खां मंगलवार की दोपहर अपने भतीजे के साथ खेत पर काम करने गया हुआ था। बताया जाता है कि खेत पर अपना काम निपटाने के बाद राजा शारदा नदी के किनारे बैठकर मुंह हाथ धोने लगा। बताया जाता है कि इसी दौरान भतीजे राजा का पैर फिसल गया और वह नदी गहरे पानी में डूबने लगा। राजा की चीख-पुकार की आवाज सुनते ही पास में काम कर रहा चाचा सरताज राजा को बचाने के लिए नदी में कूद गया। राजा को बचाने के दौरान चा...