एटा, जनवरी 29 -- गांव भदुईया मठ में खेत पर पानी लगाने गए किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घरवालों को उनका शव खेत में पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। थाना जसरथपुर के गांव भदुइया मठ निवासी सतीश (45) पुत्र कप्तान सिंह सोमवार शाम को घरवालों से खेत में पानी लगाने की कहकर गए थे उसके बाद से वह घर नहीं आए। घरवालों को लगा कि वह पानी लगाने के बाद झोपड़ी में ही सो गए होंगे। मंगलवार सुबह तक सतीश घर नहीं पहुंचे और घरवालों को चिंता हुई। घरवालें खेत पर पहुंचे। सतीश मृतवस्था में पड़े मिले। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जसरथपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्मार्टम गृह पहुंचे घर...