एटा, अक्टूबर 10 -- खेत पर गई किशोरी को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर घरवाले मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है। दो अन्य जगहों पर दो लोग सर्पदंश के शिकार हो गए। थाना जैथरा के गांव नगला जवाहर निवासी बबली (17) पुत्री साहूकार गुरुवार शाम को खेत पर गई थी। खेत पर ही जहरीले कीडे ने काट लिया। कीड़े के काटने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ गई। परिवारीजन आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए। दूसरी तरफ दो अन्य लोग भी सर्पदंश के शिकार हो गए। इन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। इनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...