संभल, दिसम्बर 10 -- असमोली। थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों बहनें रविवार दोपहर अपनी मां के साथ खेत पर गई थीं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले के असमोली क्षेत्र में किराए पर रहने वाली कविता रविवार 7 दिसंबर 2025 की दोपहर अपनी 14 वर्षीय और 5 वर्षीय बेटियों को साथ लेकर खेत पर गई थीं। किसी समय दोनों बच्चियां वहां से लापता हो गईं। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई। कविता ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की, लेकिन दोनों बच्चियों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने असमोली थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार ...