बदायूं, जून 18 -- बदायूं, संवाददाता। उसावां थाना क्षेत्र के गांव कलेक्ट्रर गंज गांव में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत पर खेल रहे एक मासूम पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा। हादसे में बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। गांव के रहने वाले पंकज छह वर्ष पुत्र जगपाल शाम करीब छह बजे खेत पर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सीधे उसके ऊपर आ गिरा। करंट लगने से मासूम मौके पर ही बुरी तरह झुलस गया। घटना होते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंचे और बच्चे को किसी तरह करंट से अलग कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरो...