बदायूं, नवम्बर 17 -- बिल्सी, संवाददाता। बड़े भाई के साथ खेत पर गया तीन साल के बच्चे की ट्यूबवेल की कुंडी में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रविवार की शाम हुए हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। तहसील क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग में रहने वाले अतर सिंह का तीन वर्षीय पुत्र रवि अपने बड़े भाई सुनील के साथ रविवार शाम खेत पर गया था। सुनील व उसके पिता अतर सिंह खेत में पानी लाने के लिये ट्यूबवेल से नाली बना रहे थे। रवि ट्यूबवेल की कुंडी के समीप खेल रहा था। इसी दौरान पिता व पुत्र खेत में काम करने में व्यस्त हो गये। इसी बीच खेलत खेलते रवि कुंडी में जा गिरा। इसी बीच सुनील की नजर कुंडी की ओर पड़ी तो उसका छोटा भाई रवि वहां नही दिखा। जिसके बाद सुनील ने पिता अतर सिंह को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दोनों कुंडी के पास ...