पीलीभीत, अगस्त 19 -- पूरनपुर। संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीण ने अधिकारियों से जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की। शिकायत का निस्तारण कराने के लिए राजस्व विभाग की टीम मुजफ्फरनगर गांव पहुंच गई। टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। धारदार प्रहार से शिकायतकर्ता की गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने ग्रामीण को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायल को पीलीभीत रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण भी सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर के ताराचंद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। ताराचंद ने अपने भतीजे ईश्वर दयाल पर अवैध कब्जा करने के आरोप लगाए थे। इससे पहले ताराचंद आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करा चुका है। शिकायत क...