एटा, जून 9 -- खेत पर काम कर रहे किसान को सर्प ने काट लिया। युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घरवालें पहले बायगीरों के पास लेकर गए थे। परिवारीजन शव को अपने साथ ले गए है। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव राजपुर निवासी हरवीर (26) पुत्र रामभरोसे सोमवार को खेतों पर मूंगफली की फसल खोद रहे थे। बताया जा रहा है कि उसी समय सर्प ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन घबरा गए और इलाज के लिए पहले बायगीरों के पास ले गए। हालत में सुधार नहीं हुआ। हालत में सुधार न होने के बाद परिवारीजन आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन शव को अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...