झांसी, नवम्बर 7 -- बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव हीरापुर में खेत पर जुताई कर रहे किसानों को दबंगों ने बेहरमीं से पीट दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। वहीं परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस ने नामजद रिपोर्ट कर जांच शुरू कर दी है। गांव बड़ा हीरापुर निवासी प्रदीप बेटा रोशन राजपूत ने बताया कि बीते रोज वह अपने खेत में जुताई कर रहा था। तभी गांव के आरोप संजय राजपूत, संदीप राजपूत, मंगल और रोहित आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने लात-घूसों, लाठी-डंडों से पीट दिया। जिससे वह लहूलुहान हो जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। लोगों को पास आता देख पीटने वाले धमकाते हुए भाग निकले। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं थाना पुलिस की मानें तो ...