पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पूरनपुर/ माधोटांडा, हिटी। खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण पर वहां मौजूद बाघ ने दहाड लगा दी। दहाड सुनते ही ग्रामीण की सांसे थम गई और उसने दौड लगा दी। बाघ होने की सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हो हल्ला करने लगे। इसपर बाघ पास के ही गन्ने के खेत में चला गया। वन विभाग की टीम ने निगरानी शुरु कर दी है। माधोटांडा से केसरपुर गांव जाने वाले मार्ग पर सुबह नौ बजेs करीब गांव के ही विजेंद्र अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। चारा काटने के दौरान अचानक ही उनपर बाघ ने दहाड लगा दी। बाघ की दहाड सुनकर उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो। शोर करते हुए वह वहां से भाग गए। खेत में बाघ में होने की अन्य लोगों को जानकारी दी गई। इसपर आसपास खेतों में काम करने वाले मौके पर पहुंच गए। हो हल्ला कर बाघ को वहां से भगाने का प्रयास शुरु कर दिया। ...