बदायूं, दिसम्बर 4 -- उझानी। नगर के मोहल्ला श्री नारायणगंज निवासी सचिन सक्सेना पुत्र गिरीश चंद का आरोप है कि 29 नवंबर को जब वह बुटला स्थित जमीन की लेबलिंग करा रहे थे। इस समय ट्रांस हिंडन कौशांबी गाजियाबाद निवासी सीमा नाम की महिला उझानी निवासी पीतांबर और उसके पुत्र व एक अज्ञात के साथ खेत पर आ धमकी। जब तक वह कुछ समझ पाता महिला साथ आए लोगों के साथ उस पर हमलावर हो गई। महिला ने जिस खेत की लेवल कर रहा था उसे खेत को अपना बताया और जान से मारने की धमकी देने लगी। जब मौके पर पुलिस बुलाई तो पुलिस के आने से पहले ही वह हमलावर साथियों के साथ फरार हो गई। पुलिस ने महिला और उसके तीनों साथियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...