एटा, नवम्बर 30 -- गांव नगला परसी में खेत पर काम कर रहे किसान पर बेसहारा पशु ने हमला कर दिया। हमले में किसान की मौत हो गई। थाना मारहरा के गांव नगला परसी में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वीरेंद्र सिंह (50)पुत्र रामस्वरूप खेतों की जुताई के लिए गए थे। बताया जा रहा हैं कि वहीं पर आवारा पशु आ गए। अचानक से किसान पर हमला कर दिया। खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा और भागते हुए खेत पर पहुंचे। पशु को किसी तरह से हटाया और इलाज के लिए लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पशु ने कई बार किसान को पटका। अस्पताल में चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...