लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- महेशपुर, सवांददाता महेशपुर रेंज और थाना हैदराबाद के गांव अयोध्यापुर में एक किसान पर जंगली शूकर ने हमला करके उस समय घायल कर दिया, जब वह अपने खेत में गन्ना की बंधाई कर रहा था। साथ मे काम कर रहे परिजनों ने शोर मचाया तब जाकर शूकर खेत में चला गया। मौके पर पहुंची वन टीम और गांव वालो की मदद से घायल को गोला सी एच सी भेजा गया। यह घटना रविवार की सबेरे की है। महेशपुर रेंज और थाना हैदराबाद के गांव त्रिलोक पुर निवासी 45 वर्षीय संतराम पुत्र गिरधारी लाल का गन्ने का खेत अयोध्यापुर गांव के करीब है। रविवार की सबेरे संतराम अपने परिवार के साथ अपने खेत मे गन्ने की बंधाई करने के लिए गये थे। अचानक खेत के अंदर से एक शूकर निकल आया और संतराम के ऊपर हमला कर दिया। यह नजारा देखकर लोगों ने शोर मचाया। तब जाकर शूकर खेत के अंदर चला गया। हमले मे ...