बिजनौर, अप्रैल 17 -- स्योहारा। क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदारों के हमले के बीच गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गुरुवार सुबह खेत से गेहूं काट रहे किसान सुनील कुमार 38 वर्ष पुत्र बलराम सिंह पर अचानक एक गुलदार ने हमला कर दिया। सुनील कुमार के चेहरे हाथ और पैर पर गुलदार के गंभीर पंजे लगने से चोटे आई हैं। गुलदार के हमला करने के बाद सुनील कुमार ने शोर मचाया। जिस पर आसपास खेतों में कटाई कर रहे हैं और पानी दे रहे किसान उसे दिशा में दौड़े और भीड़ को आता देख गुलदार में खेत में जा छिपा। घायल सुनील को सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन के ...