मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- तितावी थाना क्षेत्र खेत में काम करने गए किसान को सांप ने डस लिया। उपचार के दौरान किसान की मौत हो गयी। हादसे से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव लखान निवासी किसान रामकुमार रविवार सुबह खेत पर काम करने के लिए गया था। खेत पर काम करते हुए उसे सांप ने काट लिया। कुछ समय पश्चात किसान वापस घर पर पहुंचा और परिजनो को सांप के काटने की जानकारी दी। परिजन किसान को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे। उपचार के दौरान किसान की मौत हो गयी। किसान की पत्नी सुनीता, दो बेटी व एक बेटा का रो रोककर बुरा हाल है। बताया जाता है कि किसान की बडी बेटी जल्द ही शादी होनी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...