बिजनौर, मई 30 -- छाछरी मोड़। खेत पर काम कर रहे किसान पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेंजर महेश गौतम ने ग्रामीणों को गुलदार से बचने के उपाए बताए। वन विभाग की एडवाइजरी का पानी करने का ग्रामीणों से आह्वान किया है। छाछरी मोड़ ग्राम झाल उलेढा निवासी पप्पू उर्फ सुरेंद्र सिंह गांव खेड़ा के जंगल में जमीन है। गांव खेड़ा में झाल के जंगल की सीमा आपस में लगी हुई है । शुक्रवार की शाम करीब साढे़ तीन बजे सुरेन्द्र सिंह प्रतिदिन की भांति अपने खेत पर गांव खेड़ा के जंगल में कृषि कार्य हेतु गए थे। जैसे ही वह खेत पर काम कर रहा था तो अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने सुरेंद्र पर हमला कर दिया और हमले में सुरेंद्र सिंह घायल हो गए। जैसे ही सुरेंद्र ने गुलदार पर फावड़े से बार किया तब उनका निशाना चूक गया औ...