बागपत, दिसम्बर 14 -- थाना बड़ौत क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रही युवतियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बेटियों के साथ खेत पर काम कर रही थी, तभी गांव के कुछ युवक वहां पहुंचे और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। कोताना की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह अपनी बेटियों के साथ खेत में काम कर रही थी। इस दौरान गांव के पांच युवक वहां पर पहुंचे और उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि मामले की सूचना भोला चौकी को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों ...