एटा, नवम्बर 23 -- एटा। खेत पर काम कर रहे तीन लोगों पर आरोपियों ने हमला कर दिया। युवक के गले में फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। जानकारी पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला मथुरा के मोतीनगर निवासी दुर्गेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 16 नवंबर को माता पिता के साथ पैतृक गांव पहाड़मलपुर थाना सकरौली आए थे और खेत की ट्रैक्टर से बुबाई करवा रहा थे। ताऊ प्रेमपाल, उनके परिवार के लोग मौके पर लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। खेत पर काम करने से मना कर दिया। विरोध करने पर सभी लोगों ने पीड़ित, मां-बाप को गालियां देना शुरू कर दिया। तीनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि ताऊ प्रेमपाल सहित दो लोगों ने पकड़कर गले में साफी का फंदा डालकर गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास क...