बरेली, अगस्त 26 -- किशोर का शव पेड़ से लटका मिलने पर बवाल, परिजन ने जाम किया हाईवे - ताऊ के हत्यारोपियों पर किशोर की हत्या का आरोप, देर शाम तक नहीं उठने दिया शव - कई थानों फोर्स मौके पर पहुंची, जाम लगा रहे लोगों को पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ा फरीदपुर, संवाददाता। खेत पर पेड़ से किशोर का शव लटका मिलने पर परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजन ने हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करके जाम लगा दिया। परिजन ताऊ की हत्या करने वालों पर किशोर की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। देर शाम तक उन्होंने किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने दिया। कई थानों की फोर्स पहुंचने पर लाठी फटकार हंगामा कर रहे लोगों को हाईवे से खदेड़कर जाम खुलवाया जा सका। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी पप्पू य...