अमरोहा, नवम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दीपपुर निवासी सीताराम गुरुवार दोपहर अपने खेत पर कार्य कर रहा था। इस दौरान खेत पर काम करते समय किसान के हाथ की अंगुली में सांप ने डंस लिया, जिससे किसान की हालत बिगड़ गई। परिजन किसान को लेकर नगर के सीएचसी पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ध्रुर्वेंद्र सिंह ने बताया कि सांप के काटने से एक किसान घायल हो गया था। उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...