अमरोहा, नवम्बर 16 -- डिडौली क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां में शुक्रवार को परिजनों के साथ खेत पर धान झाड़ने पहुंचे एक पांच वर्षीय किशोर पर जंगली कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर घायल हो गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी कोशिंदर भाटी का पांच वर्षीय बेटा सक्षम परिवार के लोगों के साथ खेत पर मौजूद था। इसी दौरान अचानक ईंख के खेत से निकले जंगली कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे किसान व ग्रामीण मौके पर दौड़े और कुत्ते के चंगुल से बच्चे को बचाया। घायल बच्चे को परिजनों ने तुरंत जोया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाकर प्राथमिक उपचार किया। बाद में परिजन उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। ग्रामीणों के अनुसार पड़ोसी गांव नरेटा ...