गौरीगंज, नवम्बर 24 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता भाले सुल्तान थाना क्षेत्र में रविवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। गूंगेमऊ निवासी ध्रुवलाल ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 23 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े दस बजे वह ग्राम गाईमऊ स्थित अपने चकबंदी से मिले खेत को देखने गए थे। जहां विपक्षी दादूराम के परिवार द्वारा गेहूं बो दिया गया था। आपत्ति जताने पर विवाद बढ़ गया। ध्रुवलाल के अनुसार जब उनके परिवार के लोग बृजलाल, दामोदर और चन्दन वहां पहुंचे तो विपक्षी दादूराम, अनिल, सतीश, विपिन, पवन, आशीष, अमन और सौरभ उर्फ आलोक ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में सभी को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों क...