बदायूं, अगस्त 20 -- सीजेएम न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ खरीदी हुई कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने की घटना को लेकर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोततवाली के सिंगलर गर्ल्स स्कूल के पास के रहने वाले अनिल अग्रवाल ने न्यायालय सीजेएम में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने और अन्य सहखातेदारों ने वर्ष 2021 में बाहर चुंगी के पास कृषि भूमि खरीदी थी। इसके बावजूद विपक्षीगण जबरन कब्जा करना चाहते रहे और खेतों पर न आने की धमकी देते रहे। 9 मई 2025 को अनिल अग्रवाल व उनके सहखातेदार खेत में खड़ी मक्का व घुइया की फसल देखने गए थे। इसी दौरान विपक्षी लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और गंदी-गंदी गालियां देते हुए हमला कर दिया। डंडे में लगी लोहे की पत्ती से चोटें आईं...