बदायूं, मई 10 -- उसहैत क्षेत्र के गांव लक्ष्मन नगला में खेत पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति और उसकी बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले सूरजपाल पुत्र सोनपाल ने आरोप लगाया कि उसके सगे भाई रोशन ने उसके खेत पर जबरन कब्जा कर लिया है। 28 अप्रैल को रोशन अपने खेत में मिट्टी डलवाने के लिए उसके खेत से मिट्टी खिंचवा रहा था। जब उसने विरोध किया तो रोशन, जयवीर, राकेन्द्र और किताब श्री ने लाठी-डंडों से मारपीट की। बचाने आई उसकी बेटी अमीरा देवी के साथ भी मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...