कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- संदीपन घाट थाने के मोहीउद्दीनपुर अमरायन गांव में खरीदे गए खेत पर जबरन कब्जे का विरोध करने पर दबंग ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। मौके पर जुटे लोगों के समझाने का उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। पीड़ित ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एयरपोर्ट थाने के गौसपुर कटहुला गांव निवासी इरशाद अहमद पुत्र नईम उल्ला ने बताया कि उसने एक साल पहले मोहीउद्दीनपुर अमरायन गांव निवासी सुहेल अहमद से डेढ़ बीघा जमीन खरीदा था। खेत खरीदने के बाद उसी गांव के एक दबंग ने उसपर कब्जा जमा लिया है। वह खेत को जोतने बोने नहीं देता। रविवार सुबह वह जोताई कराने के लिये ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंचा। इसी दौरान दबंग मौके पर पहुंचा और खेत जोतने का विरोध करते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध कर...