हाथरस, सितम्बर 9 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। खेत पर कब्जा करने की नीयत से बोर्ड लगाने का आरोप लगाते हुए तीन नामजदों व एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जागन सिहं पुत्र गेंदालाल निवासी कमालपुर ने कहा है की में खरीदी हुई भूमि खसरा 1059 रकवा 0.574 पर वह खेती करता चला आ रहा हूं। 2 सितंबर को जितेन्द्र यादव पुत्र कालीचरण निवासी पुरदिल नगर गाडी संख्या सं0 UP 86 P 3843 से एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर व गाँव के पंजाबी पुत्र नत्थू सिहं और वीरेश पुत्र राजवीर सिहं निवासी कमालपुर के साथ खेत पर पहुंचा और खेत पर कब्जे की वद्नियती से बोर्ड लगा दिया। तथा मेरे द्वारा बनाई गई कोठरी का कुन्दा तोडने लगे। जब मुझको पता चला तो मैं खेत पर पहुंचा और कोठरी का कुन्दा तोडने को म...