बदायूं, मार्च 2 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर कुलचौरा में खेत पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद बना हुआा है। पीड़ित ओमकार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर विवाद कर रहे लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। ओमकार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एसडीएम बदायूं के आदेश पर 25 सितंबर 2024 को राजस्व निरीक्षक एवं मंडी समिति चौकी पुलिस की मौजूदगी में खेत की पक्की ठियाबंदी करवाई गई थी, लेकिन विपक्षीगण ने प्रशासनिक आदेश को न मानते हुये ठियाबंदी को उखाड़कर दोबार खेत जोत लिया और कब्जा कर लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब आपत्ति जताई तो विपक्षी न केवल झगड़े पर उतारू हो गए बल्कि उन्हें धमकाने लगे। पीड़ित ने थाने में दी गई तहरीर में नरेश, सूरजपाल, बागेश, वीरेश, किताब सिंह, धूम सिंह, महेंद्र, ...