मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वनमिलिया ग्राम पंचायत में नदी के किनारे सोमवार सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मृतक अपने खेत पर झोपड़ी लगा कर अकेले रहता था l अधेड़ का शव मिलने अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंच मौका मुआयना करने के बाद मामले के तहकीकात में जुट गई है l पुलिस के अनुसार शव के पास बाल्टी और लोटा पड़ा था, पास की जमीन भी गिली है l उधर ग्रामीणों का कहना है की मृतक एक आंख के पास चोट के निशान हैं l उन्होंने ने के हत्या की आशंका जताई है l 55 वर्षीय रोशन अली पुत्र हबीब मूलरूप से चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगाई का रहने वाला है l अहरौरा थाना क्षेत्र के वनइमिलिया ग्रामसभा अपने खेत पर रहता था l प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं है।पास म...