बरेली, दिसम्बर 25 -- बरेली। भिंडौलिया के हशमत यार खां ने थाना बिथरी चैनपुर में आलमपुर गजरौला निवासी नईम खां, मो. रजा, इलियास खां, मोबीन खां, जमशेद खां और आजाद खां समेत अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। हशमत का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2022 में एक कृषि भूमि खरीदी और राजस्व रिकॉर्ड में उनका नाम भी दर्ज हो गया। मगर आरोपी उन्हें खेती नहीं करने दे रहे हैं। जब वह खेत पर जाते हैं तो आरोपी पहुंच जाते हैं और असलहों से धमकाकर दस लाख की रंगदारी मांगते हैं। आरोपियों ने रकम दिए बिना खेत जोतने पर जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी दबंग हैं और उनके खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...