पूर्णिया, जनवरी 12 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। सुबह में साईकिल से खेत देखने निकलें 65 वर्षीय किसान रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं। पीडित किसान के पुत्र ने बनमनखी थाना में लिखित आवेदन दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनमनखी थानाक्षेत्र अन्तर्गत महोनिया चकला पंचायत के वार्ड नंबर 09 महोनिया गणेशपट्टी निवासी आलोक कुमार पिता सुरेन्द्र यादव ने आवेदन देते हुए कहा कि पिछले 9 जनवरी की सुबह में उनके 65 वर्षीय किसान पिता अपने घर से साईकिल से खेत में लगे फसल देखने के लिए निकले थे। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटे। खोजबीन पर पता नहीं लग सका। थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने पीड़ित ने लिखित आवेदन मिला है। कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...