लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव कंचनपुरवा निवासी एक किशोर घाघरा नदी पार कर अपने खेत देखने गया था। बताते हैं कि एक घंटे बाद उसका शव नदी में गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी बरामद हुआ। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव कंचनपुरवा निवासी सकटू का 15 वर्षीय बेटा पंकज रविवार की दोपहर घाघरा नदी पार कर अपने खेत देखने गया था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा अवधराम ने बताया कि पंकज घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तशल शुरू की। करीब एक घंटे के बाद उसका शव गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर नदी से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...