बरेली, अगस्त 31 -- जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 54 लघु तालाबों के निर्माण का लक्ष्य शासन से मिला है। भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी कृषकों को अनुदान के रूप में अधिकतम 52,500 रुपये दो किस्त में दिए जाएंगे। प्रथम किस्त कच्चा कार्य पूरा होने पर अनुदान का 75 प्रतिशत 39375 रुपये व दूसरी किस्त पक्का कार्य पूरा होने पर 25 प्रतिशत धनराशि 13125 रुपये डीबीटी के माध्यम से किसान को मिलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण agridarshan.up.gov.in पर करना होगा और आवश्यक अभिलेख अपलोड करने होंगे। इसके बाद भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा और तालाब निर्माण की मंजूरी दी जाएगी। योजना का उद्देश्य वर्षा जल संचयन के लिए खेत तालाब बनाना है।

हिंदी हिन...