रामपुर, नवम्बर 25 -- भूमि संरक्षण इकाई (कृषि विभाग) में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर ड्रॉप मोर क्राप अदर इंटरवेशन के अंतर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना के अंतर्गत इकाई द्वारा विकास खंड चमरौआ के ग्राम ताशका में खेत तालाब का निर्माण कराया गया था। तालाब निर्माण का कार्य पूरा होने के उपरांत ग्राम ताशका में निर्मित तालाब का लोकार्पण मणि एग्रोहब प्राइवेट लिमिटेट के निदेशक आनंद त्रिपाठी, द न्यू अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के चैयरमैन राजेंद्र स्वरूप भटनागर एवं उप कृषि निदेशक रामकिशन सिंह ने किया। भूमि संरक्षण अधिकारी भगवत सरन गंगवार ने बताया कि इस तालाब निर्माण से भूमिगत जलस्तर में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए मोती की खेती की शुरूआत की पहल की गई है। जनपद में पूर्व में इकाई द्वारा खोदे गए तालाबों ...