श्योपुर, जुलाई 31 -- मध्य प्रदेश में दर्दनाक घटना सामने आई है। एक खेत में चाचा-भतीजे की लाशें एक दूसरे से लिपटी मिली। दरअसल, खेत तक नदी का पानी चढ़ने से दोनों डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के आमलदा गांव में बुधवार शाम को राजू यादव और उनके 13 साल के भतीजे शिवम की पार्वती नदी के उफनते पानी में डूबकर मौत हो गई। गुरुवार सुबह दोनों के शव खेत में एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले। शाम को राजू यादव और शिवम अपने खेत की तरफ गए थे। खेत में रखे पाइप और अन्य सामान को बचाने के लिए वे घर से निकले थे। रात तक वे वापस नहीं लौटे। पहले तो परिजनों ने सोचा कि दोनों खेत पर ही रुक गए होंगे, लेकिन जब पूरी रात कोई खबर नहीं मिली और संपर्क भी नहीं हो पाया तो चिंता बढ़ गई। रातभर गांव के लोग औ...