गोपालगंज, नवम्बर 30 -- सिधवलिया। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में अपने खेत की जुताई कर रहे किसान पर गांव के ही चार दबंग युवकों ने कट्टा तानकर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने किसान को लाठी-डंडे और रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे किसान के भाई, पत्नी और मां के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़ित किसान मनोज महतो द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार वे खेत की जुताई कर रहे थे। तभी उसी गांव के अभय कुमार पांडेय, मनीष कुमार पांडेय, अमरेश कुमार पांडेय और गौतम पांडेय मौके पर पहुंचे और कट्टा तानकर उन पर हमला कर दिया। मनोज महतो ने बताया कि जब उनकी मां, पत्नी और भाई बचाने पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें खेत से भगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस...