प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 31 -- पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर किठौली गांव के निवासी जगदीश वर्मा अपना खेत देखने गए थे। जब वह वहां पहुंचे तो पड़ोस के ही दो लोग जबरन उनके खेत की जोताई करा रहे थे। जब उन्होंने मना किया तो आरोपी हमलावर हो गए। उन्होंने उनके साथ संदीप वर्मा और विद्या देवी को भी मारा पीटा। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। तमंचे की मुठिया से मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...