हाजीपुर, मई 22 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर गांव में कटकेना पर दिए भूमि को अब जोतने से मना करने पर भू स्वामी को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे लालगंज थाना ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने पुलिस को बताया कि उसकी भूमि गांव के ही योगेंद्र सहनी कटकेना पर लिए हुए थे। बीते वैशाख महीना में कटकेना का समय पूरा हो जाने पर भू स्वामी नवनीत कुमार ने अब खेत छोड़ देने को कहा था। लेकिन कटकेना पर खेत लिए योगेंद्र सहनी के बेटों ने खेत जुतवा दिया, खेत नहीं छोड़ा। बुधवार की शाम भू स्वामी नवनीत कुमार यही पूछने गए थे। खेत जोतने के संबंध में पूछने पर योगेंद्र साहनी के बेटा मंटू साहनी, सोनू साहनी, मोनू साहनी एवं वहां पहले से मौजूद गांव के ही नीतेश कुमार, मिथलेश कुमार, सचिन सहनी, दयाशंकर सहनी, सुजीत सहनी ने लाठी, डंडा, पिस्...