फतेहपुर, नवम्बर 8 -- असोथर। थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में खेत जोतने से मना करने पर ट्रैक्टर चालक को पीट दिया गया। पीड़ित प्रियांशू ने बताया कि शुक्रवार को वह ट्रैक्टर लेकर गांव के ही मंटू के खेतों में जुताई कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आये और अपना खेत पहले जोतने का दबाव बनाने लगा। मना कर दिया तो गाली गलौज करते हुए चले गए। जब खेत जोतकर घर लौटा तो उक्त आरोपियों ने हमला बोल दिया। खाद बीज के लिये जेब में रुपये में रखे हुए थे। आरोपी वह भी छीन कर फरार हो गए। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...