मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के गांव बुड़ीना कलां निवासी किसान ट्रेक्टर चालक खेत जोतते समय रोटावेटर की चपेट मे आ गया। जिसमे गर्दन कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। क्षेत्र के बुड़ीना कलां निवासी अनुज उर्फ़ बिट्टू पुत्र धनप्रकाश 42 वर्ष बुधवार शाम चार बजे ट्रेक्टर रोटावेटर से खेत जोतने गया था। बताया गया कि खेत जोतते समय अनुज के गले मे पड़ी लोई रोटावेटर मे फंस गयी और अनुज ट्रेक्टर से रोटावेटर पर जा गिरा। रोटावेटर से गर्दन कटने से अनुज की मौक़े पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। अनुज की मौत की सुचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...